होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Viral Video: अलीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे 'अश्लीलता', नुमाइश में बार बालाओं पर बरसे नोट

Viral Video: अलीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे 'अश्लीलता', नुमाइश में बार बालाओं पर बरसे नोट

Aligarh News : अलीगढ़ में नुमाइश कार्यक्रम में डांस के नाम पर जमकर फूहड़ता परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. थ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- वसीम अहमद

    अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नुमाइश कार्यक्रम के दौरान डांस के नाम पर जमकर फूहड़ता परोसी गई. मामला यहीं नहीं रुका. नुमाइश में वैराइटी शो के नाम पर अश्लील डांस के साथ-साथ जमकर पैसे भी लुटाए गए. दरअसल अलीगढ़ हर साल नुमाइश का कार्यक्रम होता है. इस मामले को लेकर नुमाइश कमेटी के सदस्य विष्णु उर्फ़ बंटी से जब पूछा गया तो वह बोले कि यह चिंताजनक है और इसको लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी. इस तरह की अश्लीलता को रोकने का वह समर्थन करते हुए नजर आए.

    असल में नुमाइश कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवतियों के फूहड़ डांस और उन पर पैसे लुटाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है. हर साल यहां होने वाले नुमाइश कार्यक्रम में इस साल वैराइटी शो के नाम पर पहले तो जमकर अश्लीलता परोसी गई. वहीं डांस करने आईं लड़कियों पर जमकर पैसों की बारिश की गई. कहा यह भी जा रहा है कि ऐसा सिर्फ इसी साल नहीं हो रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि नुमाइश के लिए प्रशासन ही अनुमति देता है.

    आपके शहर से (अलीगढ़)

    अलीगढ़
    अलीगढ़

    नुमाइश पर खड़े हो रहे बड़े सवाल

    इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा लोगों से एंट्री टिकट लिया जाता है. इस शो के आयोजन को लेकर जो बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, उनमें पहला तो यही है कि खुलेआम अश्लीलता परोसने वाले इस आयोजन को प्रशासन से अनुमति कैसे मिल रही है. दूसरा यह कि आयोजक इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं और यहां डांस करने वाली महिलाएं व युवतियां कौन हैं, कहां से आती हैं? क्या मजबूरी है? नृत्य कला के नाम पर जिनसे यह अश्लीलता करवाई जा रही है.

    Tags: Aligarh news, Viral video news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें