अलीगढ़ जनपद में नई साथा चीनी मिल की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा.साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट का एक मुख्य गेट किसानों ने कब्जा कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई. किसानों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास ही खाना बनाने की भट्टी लगा दी और हलवाई ने खाना बनाया टेंट लगाने को लेकर पुलिस से जमकर बहस हुई, रात को धरने पर पहुंची डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ.
साथा चीनी मिल को प्रशासन तय समय पर नहीं चलवा पाया है.पहले 16 दिसंबर की तारीख दी थी फिर 20 दिसंबर तारीख बढ़ा दी गई. इसके बाद 24 दिसंबर तारीख दी गई है कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ठाकुर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि साथा चीनी मिल केवल 4 दिन चलेगी और एक महा बंद रहेगी.इससेगन्ना किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा साल भर की मेहनत की कमाई चली जाएगी गेहूं की बुवाई के लिए किसान बुलंदशहर गन्ना बेचने जा रहे हैं.लेकिन इसकी सुध प्रशासन नहीं ले रहा है.गन्ना प्रभारी मंत्री सुरेश राणा लगातार किसानों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं प्रशासन साथा चीनी मिल समय पर नहीं चलवा पा रही है.अब किसानों को भरोसा इस चीनी मिल से उठ गया है.
कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर कब्जा जमाए बैठे किसान देर शाम को टेंट लगाने जा रहे थे इस दौरान वहां मौजूद सीओ व पुलिसकर्मियों ने टेंट नहीं लगने दिया.धरने पर बैठे किसानों ने प्रभारी मंत्री सुरेश राणा दोनों सांसद व सातों विधायकों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.डीएम सेल्वा कुमारी कलेक्ट्रेट पर किसानों के बीच धरने पर पहुंची डीएम ने किसान नेताओं व किसानों से विस्तृत बातचीत की.डीएम ने किसानों को बताया कि अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री ने 5 चीनी मिलों की घोषणा की है जिसमें अलीगढ़ भी शामिल है.24 दिसंबर से साथा चीनी मिल का संचालन किया जाएगा,धरने पर बैठे किसानों ने डीएम की बात मान ली और धरने को समाप्त कर दिया.
.
Tags: Aligarh news, Farmers Protest