अलीगढ़:-पीएम स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स के मामले में बना नंबर वन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अलीगढ़ ने गोरखपुर को पछाड़कर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच गया है.10 लाख से कम आबादी वाले शहर में अलीगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है. इस उपलब्धि पर नगर निगम में हर्ष का माहौल है.पीएम स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स को देने के मामले में अलीगढ़ और गोरखपुर के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी.शुरू से गोरखपुर आगे चल रहा था ताजा आंकड़ों में गोरखपुर को पछाड़कर अलीगढ़ प्रदेश में नंबर एक पर आ गया है. अलीगढ़ में 16913 लोगों को योजना का लाभ दिया गया है जबकि गोरखपुर में इसकी संख्या 16885 है.नगर निगम ने मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 25681 स्ट्रीट वेंडर्स को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा था.अब तक 16913 वंडर्स को योजना का लाभ दिया गया है.अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम स्वाभिमान निधि योजना में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में हासिल हुई उपलब्धि सब की मेहनत का नतीजा है.
प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना में जिले का अव्वल आना गर्व की बात है.इस सफलता का श्रेय नगर निगम, डूडा, बैंक व सामाजिक संगठनों के प्रयास को जाता है.जिन्होंने घर-घर पहुंचकर योजना का लाभ पात्र लोगों को दिलाने में योगदान दिया.जिसकी वजह से योजना के अंतर्गत पटरी दुकानदारों, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानों को 10 हजार रुपए बतौर ऋण के रूप में दिया जाता है जिससे छोटे दुकानदारों को काफी मदद मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: अलीगढ़