अलीगढ में एक मस्जिद ऐसी भी है, जो कि एशिया में अपनी डिजाइन कलाकृति के वजूद पर इकलौती पहचान रखती है.पूरे एशिया की यही केवल ऐसी मस्जिद है,जिसकी बनावट छोटी होने के बावजूद भी 101 गुम्बद और मीनारों को अपने अंदर समेटे हुए है.जिसकी वजह से ये अन्य मस्जिदों से अलग है.इतना ही नहीं कौन बनेगा करोड़पति चर्चित टीवी शो में भी सवाल के रूप में अपना स्थान बना चुकी है.साथ ही मस्जिद की खाशियत एक यह भी है कि इसमें बेसमेंट भी बना हुआ है इस मस्जिद का नाम अनोना हाउस मस्जिद है.जो कि अलीगढ़ पुलिस लाइन के करीब और सिविल कोर्ट के पीछे ही अनोना हाउस में बनी हुई है.इस मस्जिद को किसी भी तरफ से देखे, इसकी डिजाइन हर तरफ से एक सी ही नजर आती है.
मस्जिद की देख रेख मोहम्मद अब्दुल हफीज करते हैं, अब्दुल बताते हैं कि इस मस्जिद को मुविद अली खान की पर दादी ने करीब 100 वर्ष पूर्व बनवाया था और बताते हैं कि इसमें छोटी-बड़ी सभी मिलाकर 101 मीनारेहैं और अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में इस मस्जिद से जुड़े सवाल की भी चर्चा की, इस मस्जिद मेंलगेेपत्थर पर अरबी भाषाओं में लिखी हुआ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|