अलीगढ़:-खैर के गांव कसीसों में रहने वाले एक किसान नवीन कुमार शर्मा के इकलौते बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस के बमनई गांव की रहने वाली प्रियंका से हुई.नवीन कुमार शर्मा के परिचित सांसद सतीश गौतम अगले दिन नवदंपत्ति को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे तो नववधू ने उनसे मुंह दिखाई में अपनी ससुराल की सड़क निर्माण की मांग कर दी.इस बात पर सांसद सतीश गौतम ने नववधू से वादा किया कि एक माह के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.इसके उपरांत उन्होंने कुछ ग्रामीणों के साथ उस सड़क का जायजा भी लिया.
नववधू प्रियंका का कहना है कि उन्होंने सांसद जी से कसीसों गांव की मंदिर वाली सड़क को ठीक करवाने की मांग की है.जिसमें सांसद जी ने उनसे वादा किया है कि 1 माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
सांसद सतीश गौतम ने बताया कि उन्हें शादी के लिए आमंत्रित किया गया था कुछ व्यस्तता के कारण वह शादी में उपस्थित ना हो सके.इसके बाद अगले दिन जब वह नवदंपति को आशीर्वाद देने उनके घर गए.तब नववधू उनसे आशीर्वाद लेने आई तो उन्होंने नववधू को एक लिफाफा दिया जिससे उसने इंकार कर दिया और कहा कि मुझे मुंह दिखाई में सड़क चाहिए.उन्होंने इस पर नववधू से 100 मीटर सड़क निर्माण का वादा किया है.उनका कहना है कि 1 महीने के अंदर कार्य पूरा कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|