तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ ताला नगरी पूरी दुनिया में अपनी शेरवानी के लिए भी जाना जाता है.यहां की शेरवानी आजादी के समय से भी पहले से मशहूर है.अलीगढ़ के तस्वीर महल पर स्थित एम हसन टेलर्स के यहां सिली हुई शेरवानी राष्ट्रपति भवन में भी अपनी जगह बना चुकी है.मेहंदी हसन जो की दुकान के संचालक हैं उन्होंने मुंबई में शेरवानी सिलने का हुनर सीखा था.पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ने इनके यहां की सिली हुई शेरवानी पहनी हैं और प्रणव मुखर्जी के लिए पांच शेरवानी अब तक बना चुके हैं.इसके अलावा फिल्मी सितारे भी इनकी शेरवानी के दीवाने हैं.मेंहदी हसन के यहां 5 हजार से लेकर 2 लाख तक की शेरवानी सिली जाती है,एएमयू से जुड़े हुए अधिकतर लोग अपनी शेरवानी एम हसन से ही सिलवाते हैं.
एम हसन ने अपनी दुकान की शुरुआत 1944 में तस्वीर महल चौराहे से की थी.एम हसन ने उस समय के मशहूर मुंबई के टेलर इब्राहिम से शेरवानी सिलने का काम सीखा था.एक छोटी सी दुकान से एम हसन ने शुरुआत की थी लेकिन इनकी दुकान विख्यात तब हुई जब तालिब नगर के नवाब समी खान ने इनके यहां शेरवानी सिलवाई तालिब नगर को आज हम जवां के नाम से जानते हैं.
अख्तर हसन जो की मेहंदी हसन के बेटे हैं आज वह इस काम को कर रहे हैं, पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन जब एएमयू के कुलपति रहे थे और देश के तीसरे राष्ट्रपति बने थे तब उन्होंने भी यहां शेरवानी सिलवाई थी.उन्हें यहांकी शेरवानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद भी यहां से शेरवानी सिलवाना नहीं छोड़ा इसके बाद से जो भी राष्ट्रपति बने उन सभी ने अलीगढ़ की शेरवानी जरूर पहनी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|