घने कोहरे के कारण गांव बोरना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए पायोनियर फ्लाइंग एकेडमी के विमान मामले में प्रशासन ने कंपनी के विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है.जब तक डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इस पर प्रतिबंध जारी रहेगा.क्रॉस कंट्री फ्लाइंग के लिए अलीगढ़ से मुरादाबाद गया पायोनियर फ्लाइंग एकेडमी का प्रशिक्षु विमान VT–AMU लौटते समय घने कोहरे में फंस कर गांव बोरना के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की टीम मौके पर पहुंच कर बारीकी से पड़ताल में जुट गई है.
जब इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.उसमें सवार दो पायलट गंभीर रूप से घायल हैं.जिनको प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.जहां उनका इलाज जारी है.डीजीसीए से अप्रूवल के समय कंपनी से एग्रीमेंट किया जाता है.जिसमें विमान दुर्घटना की स्थिति में डीजीसीए की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कंपनी के विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.कंपनी के मालिक एवं अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है,डीजीसीए की रिपोर्ट आने तक एकेडमी के विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे.
वर्ष 2019 में भी एक विमान क्षतिग्रस्त हुआ था.धनीपुर एयरपोर्ट पर चल रहे फ्लाइंग क्लबों के विमान हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.पिछले 4 सालों में यह चौथा हादसा था.अन्य तीन हादसों में दो बार एयरक्राफ्ट क्रैश हुए थे.जबकि एक बार यमुना एक्सप्रेस वे पर आपात लैंडिंग कराई गई थी.गनीमत यह है कि अभी तक किसी भी हादसे में जनहानि नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aligarh news