अलीगढ़:–अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिटी हाई स्कूल का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगा.राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने 19000 वर्ग मीटर जमीन एएमयू को लीज पर दे दी थी.जो कि 99 साल के लिए दी गई थी और यह लीज 2018 में खत्म हो गई.अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के वंशजों ने इस जमीन को दोबारा से एएमयू को दान कर दिया है.इसी वजह से इंतजामियां ने एएमयू के सिटी हाई स्कूल का नाम बदलने की प्रक्रिया को जोर दिया है.
एएमयू के प्रशासन ने बताया की एग्जीक्यूटिव काउंसलिंग की बैठक जो कि ढाई साल पहले हुई थी.उस बैठक में यह निर्धारित किया गया था कि यदि राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के वंशज इस जमीन को फिर से दान करते हैं तो हम सिटी हाई स्कूल का नाम बदलकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर कर देंगे.जब इस मामले में एएमयू के वी.सी तारिक मंसूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक ढाई साल पहले की गई थी और उस बैठक में निश्चित किया गया था कि यह जमीन यूनिवर्सिटी को फिर से दान की गई तो सिटी हाई स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप जी के नाम पर कर दिया जाएगा और उन्होंने बताया की राजा महेंद्र प्रताप के वंशजों ने जमीन को फिर से दान कर दिया है.इसलिए अब एएमयू के सिटी हाई स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप कर दिया जाएगा.
बताया जाता है कि महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने यूनिवर्सिटी के सिटी हाई स्कूल का नाम राजा के नाम पर करने की मांग की थी. क्योंकि राजा ने यह जमीन 99 साल के लिए सिटी हाई स्कूल को लीज पर दे दी थी जोकि 2018 में खत्म हो गई.राजा के वंशजों द्वारा मांग करने पर एएमयू अकादमी काउंसलिंग की बैठक में यह निर्णय शिक्षा मंत्रालय के भरोसे छोड़ दिया.जिसके बाद से मंत्रालय ने बताया की यूनिवर्सिटी अपने एक्ट के अनुसार इस मुद्दे पर निर्णय लेगा और राजा के वंशजों ने 19000 वर्ग मीटर की जमीन फिर से दान दे दी है. इसीलिए अब सिटी हाई स्कूल का नाम बदल कर राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट