अलीगढ़ के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.जिसमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है.जिला अस्पताल में जितने बच्चे भर्ती हैं उन सभी बच्चों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं.आलम यह है कि एक बेड पर दो-दो बच्चे लेटे हुए हैं.गर्मी की वजह से बच्चों में बीमारी हर दिन बढ़ती जा रही है.बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक गर्मी की वजह से बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत हो रही है.जिसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.गर्मी की वजह से बच्चों के शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है.जिला अस्पताल मलखान सिंह में कुछ वार्ड तो ऐसे भी हैं जिन पर एक बेड पर दो बच्चे हैं.बच्चों में बढ़ती बीमारी के चलते उनके परिजन भी काफी परेशान हैं.
मलखान सिंह जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ईश्वर देवी बत्रा ने कहा कि अधिक गर्मी के कारण मरीज बढ़ रहे हैं अस्पताल के सभी वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं.जिसमें अधिकतर मरीज डायरिया और बुखार के हैं. उन्होंने बताया कि लोग अपने बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दें दोपहर के वक्त अपने बच्चों को घर से बाहर ना निकालें.साथ ही अपने बच्चों में पानी की कमी ना होने दें उन्हें हो सके तो नींबू पानी और अधिक से अधिक ग्लूकोज का पानी पिलाएं.
इस भीषण गर्मी में अपने बच्चों को बाहर की चीजों को खाने से रोकें घर का स्वच्छ खाना ही खाएं,पानी पिलाते रहे और बाजार में बिकने वाले कटे फल बिल्कुल भी ना खरीदें .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|