गर्मियों का मौसम आते ही बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं.ऐसे मौसम में बच्चों की सेहत पर ज्यादा असर पड़ रहा है.तेज गर्मी के कारण बच्चों में पानी की कमी हो रही है जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.गर्मी की वजह से बच्चों में डायरिया बुखार आदि की समस्या हो रही है.बच्चों में बार-बार डायरिया की परेशानी की वजह से उनमें कुपोषण का खतरा भी बढ़ जाता है.इसलिए अपने मासूम बच्चों की सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है.गर्मियों में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद हरी गुप्ता ने बताया कि सभी अपने बच्चों को धूप में खेलने से रोके जिससे कि उनके अंदर पानी की कमी न हो और लू भी न लग पाए.साथ ही बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं हो सके तो ओआरएस का घोल के साथ नारियल पानी या जूस भी पिलाएं.इतना ही नहीं डायरिया से बचाव के लिए बच्चों को बाहर के कटे हुए फल ना खिलाए और उन्हें बाहर का खाना खाने से भी रोकना चाहिए,हो सके तो उन्हें घर का ही ताजा खाना खिलाएं.
गर्मी बढ़ने की वजह से मच्छर भी काफी ज्यादा हो गए हैं उनसे अपने बच्चों का बचाव करें जिससे बच्चों को मलेरिया या डेंगू से बचाव हो सके.जब भी बच्चे घर से बाहर निकले तो उन्हें पूरे ढके हुए कपड़े पहनाए.गर्मी के मौसम में बच्चों के साफ-सफाई का भी अधिक से अधिक ध्यान दें जिससे बच्चों को फोड़े फुंसी आदि की भी परेशानी ना हो.उधर बच्चों को अधिक से अधिक नींबू पानी पिलाएं जिससे उनकी पानी की कमी पूरी होगी.साथ ही साथ इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और बच्चों को तले भुने खाने से भी दूर रखें और बच्चों को किसी तरीके की बीमारी की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: अलीगढ़