दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर को पद्मश्री सम्मान मिलने पर एएमयू में खुशी का माहौल है.प्रोफेसर नजमा अख्तर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी हैं और उनके भाई जावेद उस्मानी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं, प्रोफेसर नजमा की दोनों बहने और भाई जावेद उस्मानी ने भी एएमयू से पढ़ाई पूरी की है.प्रोफेसर नजमा अख्तर की दोनों बहने सीनियर डॉक्टर भी हैं.वर्ष 1953 में अलीगढ़ में जन्मी प्रोफेसर नजमा अख्तर ने एएमयू से वनस्पति विज्ञान में एमएससी की इसके बाद उन्हें स्वर्ण पदक भी मिला कुछ दिनों बाद प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ली.प्रोफेसर नजमा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय वूमेंस कॉलेज में भी पढ़ाया और वहां कंट्रोलर भी रही हैं.
प्रोफेसर नजमा अख्तर के पिता अजमत हुसैन उस्मानी जिला विद्यालय निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होकर अलीगढ़ में बस गए थे.जिन्होंने कुछ वर्ष एएमयू में भी काम किया था,एएमयू पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसर नजमा को पद्मश्री मिलना एएमयू के लिए गर्व की बात है उन्होंने काफी लंबा समय अलीगढ़ और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दिया है.जिसके लिए आज प्रोफेसर नजमा अख्तर को पदम श्री मिलने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है. प्रोफेसर नजमा अख्तर के पति प्रोफेसर अख्तर मजीद एएमयू के राजनीति विज्ञान के शिक्षक भी रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: अलीगढ़