सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं.सभी एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही हैं.अलीगढ़ में 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी 20 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं.सीबीएसई की परीक्षाएं 24 मई तक चलेंगी.7379 विद्यार्थी दसवीं में और 5570 विद्यार्थी 12वीं में परीक्षा दे रहे हैं.परीक्षा देते वक्त सभी विद्यार्थियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.जिसके तहत परीक्षा केंद्रों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को धैर्य के साथ बिना घबराए परीक्षा देनी चाहिए.साथ ही विषयों को रटने के बजाए समझने की कोशिश करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|