अलीगढ़ के श्रम विभाग द्वारा 100 दिन में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की गई है.बेरोजगार युवाओं को किन-किन उद्योगों में रोजगार देना है इसके लिए सर्वे किया जा रहा है.जिला उद्योग केंद्र द्वारा रोजगार के कितने अवसर हैं इस पर भी सर्वे किया जा रहा है.इस सर्वे को पूरे 100 दिन में पूरा किया जाना है.इसके अलावा और भी नए उद्योगों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.वर्ष 2022 के अंत तक 10 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा.
100 दिन में 10 हजार युवाओं को रोजगार के बारे में सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में 19 इकाइयों द्वारा लगभग 3000 युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.जिसके लिए कोई भी व्यक्ति जो रोजगार चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार दिए जाएंगे.इसके अलावा खैयामई में औद्योगिक क्षेत्र शुरू होने वाला है जिसमें करीब 5000 युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है.साथ ही ओडीओपी में 1600 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.इसी के अंतर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 525 युवाओं को रोजगार दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.दूसरी ओर प्रधानमंत्री रोजगार स्वजन कार्यक्रम के अंतर्गत भी युवाओं को रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है.युवाओं के चयन की सारी कार्यवाही यूपीडा द्वारा की जाएगी.यूपीडा की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा,जहां से बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
PHOTOS: तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, देखें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात