अलीगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल बंद
रिपोर्ट- वसीम अहमद
अलीगढ़. लगातार चल रही शीतलहर की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से सोमवार देर शाम जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की ओर से 2 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक अलीगढ़ के सभी मिडिल स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. यही नहीं बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों का समय भी बदला गया है. अब स्कूल सुबह जल्दी नहीं खुलेंगे. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि आदेश न मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक कक्षा एक से लेकर आठ तक की कक्षाएं 12 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं. यह आदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा और कक्षा 9 से 12 तक की कक्षा के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट विद्यालय 2 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी. यह आदेश शिक्षकों पर भी लागू होगा.
अभी तक जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अलीगढ़ के विद्यालयों में समय को बदला गया था ताकि छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत न हो. लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी कर दिया. इससे अभिभावकों को काफी राहत मिली है. लंबे वक्त से अभिभावक स्कूलों में छुट्टी होने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, School closed
PHOTOS: स्मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका