अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिर से अल्लाह हू अकबर नारे लगाने का मामला सामने आया है
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के दिन अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा. नारेबाजी करने वाले निलंबित छात्र के समर्थन में AMU के छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने जमकर अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाये. मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है.
दरअसल गणतंत्र दिवस के अवसर पर एएमयू में अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाले छात्र को एएमयू प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है. निलंबित छात्र के समर्थन में शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र भारी मात्रा में एकत्रित हो गए और विश्वविद्यालय कैंपस में जोरदार प्रदर्शन करते हुए छात्र को जल्द बहाल किए जाने की मांग की. वही दौरान छात्रों ने हाथों में अल्लाह हू अकबर के पोस्टर लेकर अल्ला हू अकबर के नारों से जमकर नारेबाजी की.
घटना की जानकारी देते हुए प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक छात्र द्वारा कुछ स्लोगन लगाए गए थे जिसके चलते उसे निलंबित किया गया था. आज छात्रों द्वारा कैंपस में प्रदर्शन किया गया है और निलंबित छात्रों को बहाल किए जाने की मांग की गई. उन्होंने कहा इनके द्वारा मुझे एक मेमोरेंडम (ज्ञापन) भी सौंपा गया है जिसमें छात्र को बहाल किए जाने की मांग की गई है. फिलहाल छात्रों द्वारा दिए गए मेमोरेंडम को स्वीकार कर लिया गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि निलंबित छात्र के संबंध में एएमयू द्वारा टीम गठित की गई है. टीम के सदस्य जल्द ही जांच रिपोर्ट लगाकर सौंप देंगे उसी के आधार पर ही अग्रिम फैसला लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh Muslim University, AMU
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन