वसीम अहमद
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी अक्सर विवादों में छाई रहती है. ताजा मामला 26 जनवरी के दिन का है. जहां गणतंत्र दिवस पर कैंपस में एक छात्र ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगा दिया था. इसके बाद AMU प्रशासन ने आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है. जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया था. छात्र के नारा लगाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था जो काफी वायरल हुआ था.
ऐसे में पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है. एएमयू प्रशासन ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि, गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के दौरान NCC के एक छात्र ने धार्मिक नारे लगाए थे. उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो हमारे सामने आया था. जिसके बाद हमारे द्वारा उक्त छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बताया कि छात्र का नाम वाहिदुजमा है, जो कि BA प्रथम वर्ष का छात्र है.
उन्होंने बताया कि छात्र को कैंपस में कोई कमरा अलॉट नहीं था और वह हॉल में रह रहा था. फिलहाल छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है. ऐसे में जांच की टीम जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Uttar pradesh news
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल
मिचेल मार्श ने गुस्से में तोड़ा था हाथ, अंपायर पर चिल्लाने के लिए लगा जुर्माना, प्रतिबंध से मुश्किल से बचे