होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Soan Papdi Recipe: मुंह में रखते ही घुलती है सोने जैसी यह मिठाई, इसके ज़ायके का राज़, दाम व पता जानें

Soan Papdi Recipe: मुंह में रखते ही घुलती है सोने जैसी यह मिठाई, इसके ज़ायके का राज़, दाम व पता जानें

Aligarh News : अलीगढ़ ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग सोनपापड़ी खाने के लिए बरसों पुरानी एक दुकान पर आते हैं. लोग यहां की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : वसीम अहमद

अलीगढ़. मुंह में रखते ही घुल जाने वाली मिठाई सोनपापड़ी भारत में प्रचलित मिठाइयों में से एक है. त्योहारों और विशेष मौकों पर आपने इस पीले रंग की मिठाई का स्वाद जरूर चखा होगा. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तो 12 महीने सोनपापड़ी की डिमांड बनी रहती है. इस मिठाई के लिए अलीगढ़ को एक मशहूर दुकान में तो हर रोज एक क्विंटल से ज्यादा सोनपापड़ी बिक जाती है. यहां आप 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह मिठाई खरीद सकते हैं.

इस मिठाई के लिए तस्वीर महल चौराहे पर स्थित राजेश खंडेलवाल की मिठाई की दुकान काफी मशहूर है. शुद्ध घी, बेसन और आटे से बनी सोनपापड़ी स्वाद में लाजवाब होती है. कई जिलों जैसे आगरा, एटा, मथुरा, बुलंदशहर, कानपुर, झांसी तक खंडेलवाल की सोनपापड़ी के शौकीन हैं. यही नहीं, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश तक भी यहां की सोनपापड़ी भेजी जाती है.

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

दुकान के मालिक राजेश खंडेलवाल बताते हैँ कि पिछले 40 साल से मिठाई की दुकान चला रहे हैं. इससे पहले उनके पिताजी और दादाजी भी यही दुकान चलाते थे. तबसे ही हमारे यहां सोनपापड़ी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाइयों में से एक है. अगर आप भी इस दुकान पर मिठाई के लिए ऑर्डर देना चाहते हैं तो 7060040777 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या दी हुई लोकेशन पर जा सकते हैं.

Aligarh news, Aligarh famous sweet, soan papdi recipe, soan papdi price, Aligarh famous soan papdi, सोन पापड़ी, अलीगढ़ की प्रसिद्ध मिठाई, अलीगढ़ की प्रसिद्ध सोन पापड़ी, सोनपापड़ी रेसिपी, सोनपापड़ी कैसे बनती है, सोनपापड़ी प्राइस, हिंदी खबरें, अलीगढ़ की खबरें, अलीगढ़ न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

सोन पापड़ी बनाने की विधि

मैदा और बेसन को एक साथ मिलाकर बड़े और भारी सॉस पैन में गरम घी में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूना जाता है. ठंडा होने के दौरान इसे बीच-बीच में चलाया जाता है. दूसरी तरफ चीनी, पानी व दूध की बनी चाशनी तैयार होती है. ढाई तार की चाशनी में बेसन के मिश्रण को डालकर कांटे से अच्छी तरह चलाते हैँ ताकि धागे जैसे बनने लगें. चिकनाई लगी थाली में इसे निकालकर 1 इंच की मोटाई में रोल किया जाता है. इलायची डालकर हथेली पर हल्के हाथ से दबाकर, ठंडा हो जाने पर क्यूब्स काट जाते हैं.

एक ग्राहक मोहम्मद कामरान ने बताया वह कई सालों से खंडेलवाल की सोनपापड़ी खा रहे हैं. स्वाद के साथ ही क्वालिटी में भी यह बेस्ट है. इनके यहां हाइजीन का खास ख्याल रखा जाता है और स्वाद के साथ ही कीमत भी बहुत वाजिब है.

Tags: Aligarh news, Famous Recipes

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें