रिपोर्ट : वसीम अहमद
अलीगढ़. मुंह में रखते ही घुल जाने वाली मिठाई सोनपापड़ी भारत में प्रचलित मिठाइयों में से एक है. त्योहारों और विशेष मौकों पर आपने इस पीले रंग की मिठाई का स्वाद जरूर चखा होगा. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तो 12 महीने सोनपापड़ी की डिमांड बनी रहती है. इस मिठाई के लिए अलीगढ़ को एक मशहूर दुकान में तो हर रोज एक क्विंटल से ज्यादा सोनपापड़ी बिक जाती है. यहां आप 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह मिठाई खरीद सकते हैं.
इस मिठाई के लिए तस्वीर महल चौराहे पर स्थित राजेश खंडेलवाल की मिठाई की दुकान काफी मशहूर है. शुद्ध घी, बेसन और आटे से बनी सोनपापड़ी स्वाद में लाजवाब होती है. कई जिलों जैसे आगरा, एटा, मथुरा, बुलंदशहर, कानपुर, झांसी तक खंडेलवाल की सोनपापड़ी के शौकीन हैं. यही नहीं, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश तक भी यहां की सोनपापड़ी भेजी जाती है.
दुकान के मालिक राजेश खंडेलवाल बताते हैँ कि पिछले 40 साल से मिठाई की दुकान चला रहे हैं. इससे पहले उनके पिताजी और दादाजी भी यही दुकान चलाते थे. तबसे ही हमारे यहां सोनपापड़ी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाइयों में से एक है. अगर आप भी इस दुकान पर मिठाई के लिए ऑर्डर देना चाहते हैं तो 7060040777 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या दी हुई लोकेशन पर जा सकते हैं.
मैदा और बेसन को एक साथ मिलाकर बड़े और भारी सॉस पैन में गरम घी में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूना जाता है. ठंडा होने के दौरान इसे बीच-बीच में चलाया जाता है. दूसरी तरफ चीनी, पानी व दूध की बनी चाशनी तैयार होती है. ढाई तार की चाशनी में बेसन के मिश्रण को डालकर कांटे से अच्छी तरह चलाते हैँ ताकि धागे जैसे बनने लगें. चिकनाई लगी थाली में इसे निकालकर 1 इंच की मोटाई में रोल किया जाता है. इलायची डालकर हथेली पर हल्के हाथ से दबाकर, ठंडा हो जाने पर क्यूब्स काट जाते हैं.
एक ग्राहक मोहम्मद कामरान ने बताया वह कई सालों से खंडेलवाल की सोनपापड़ी खा रहे हैं. स्वाद के साथ ही क्वालिटी में भी यह बेस्ट है. इनके यहां हाइजीन का खास ख्याल रखा जाता है और स्वाद के साथ ही कीमत भी बहुत वाजिब है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Famous Recipes
घर ले आएं एयर फ्रायर, कम तेल में बनेंगे कचौड़ी-समोसे, मन भी भरेगा और फिट भी रहेंगे!
'श्री कृष्ण' बन प्यारी-सी स्माइल से लूट लिया था दिल, अब बदल गया है पूरी तरह लुक, ऋषिकेश की वादियों में तलाश रहे सुकून
PICS: पेपर स्प्रे, मर्डर मिस्ट्री सॉल्वर, खाली वक्त में माला जपना...कौन है मंडी की नई SP सौम्या सांबशिवन