होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Brutal Murder! अलीगढ़ में सनसनी! मीट के लिए काटा पत्नी का गला, मासूम बेटी ने बताई आंखों देखी दरिंदगी

Brutal Murder! अलीगढ़ में सनसनी! मीट के लिए काटा पत्नी का गला, मासूम बेटी ने बताई आंखों देखी दरिंदगी

X
सूचना

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पड़ोस के लो ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट– रंजीत सिंह

    अलीगढ़. रोरावर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई नृशंस हत्या की एक वारदात सामने आई. बच्चों की चीख पुकार के बाद मौका ए वारदात पर कई लोग जमा हुए. भारी हंगामे के बीच भागने की फिराक में लगे आरोपी को पकड़ा गया. दरअसल मामला अलीगढ़ जिला में मोहल्ला मबूदनगर इकरा लॉज गली नंबर-5 का बताया जा रहा है. जहां सगीर अपनी पत्नी गुड्डो (30 वर्षीय) और 3 बच्चों के साथ रहता था. आज पति-पत्नी में मीट लाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते सगीर ने चाकू से गुड्डो की गर्दन काट दी.

    गुड्डो की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और बताया “पापा और मम्मी के खाने में मीट को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि पापा ने मम्मी की हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार होने की फिराक में लग गए.” मृतका के बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी. आसपास के लोगों ने सगीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल बेज दिया है.

    आपके शहर से (अलीगढ़)

    अलीगढ़
    अलीगढ़

    मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि रोरावर क्षेत्र के महमूद नगर से आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही आला-ए-कत्ल बरामद कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    Tags: Aligarh news, Wife killed

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें