AMU में प्रोटेस्ट पर बैठी छात्राएं
अलीगढ़. CAA-NRC समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में छात्रों के धरना-प्रदर्शन पर जिला प्रशासन (Aligarh District Administration) ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. एएमयू (AMU) में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जिला प्रशासन ने 5 छात्र नेताओं के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है, वही 58 छात्रों को शांति भंग में पाबंद किए जाने की नोटिस दिए जाने की सूचना है.
जिला प्रशासन सख्त
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ लंबे समय से चल रहे छात्रों के धरना-प्रदर्शन को पूर्व छात्रों सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है. आपको बता दें कि एएमयू धरना स्थल पर पूर्व छात्र नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयानबाजी की जा रही है. एएमयू में विरोध-प्रदर्शन के दौरान छात्रों द्वारा पूर्व में एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम पर जूते फेंके थे. वहीं 26 जनवरी को छात्रों ने 15 दिसम्बर के बवाल के मामले में एएमयू वीसी को काले झंडे दिखाकर 'वीसी गो बैक' के नारे लगाए थे. छात्रों द्वारा लगातार तीन बार से परीक्षाओं के बहिष्कार साथ ही शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने के चलते AMU प्रशासन ने विश्व विद्यालय बंद (sine die) करने का निर्णय गुरुवार को ही ले लिया था जिस पर मंथन जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, CAA, CAB protest, NPR, NRC