CAA को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. (file photo)
नई दिल्ली. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में दो दिन पूर्व हजारों छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के साथ अन्य लोगों ने CAA के विरोध और AMU छात्रों पर पुलिस की तरफ से की गयी कार्यवाई के विरोध में बिना अनुमति के कैंडल मार्च निकाला था. अब इन कैंडल मार्च निकालने वाले 1000-1200 छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के खिलाफ यूपी पुलिस (UP Police) ने मामला दर्ज किया है. थाना सिविल लाइंस में धारा 188, 341 ipc के तहत मुकदमा दर्ज हुए हैं.
दरअसल 23 दिसंबर की शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ टीचर्स द्वारा सीएए के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला गया था. यह कैंडल मार्च शहर के चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया था. शाम 5 बजे से 7 बजे तक यह कैंडल मार्च चला था. इस प्रोटेस्ट मार्च में हजारों AMU छात्र-छात्राओं के साथ टीचर एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, CAA, CAB protest, Citizenship Act, UP police