होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Chharra Election Result UPDATE: बीजेपी के रवेंद्र पाल सिंह की बड़ी जीत, सपा को मिली हार

Chharra Election Result UPDATE: बीजेपी के रवेंद्र पाल सिंह की बड़ी जीत, सपा को मिली हार

यहां बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है.

यहां बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है.

Chharra Assembly Seat Result Live: उत्तर प्रदेश की छर्रा विधानसभा सीट (Chharra Vidhan Sabha Chunav Result Live) अलीगढ़ ...अधिक पढ़ें

Chharra Assembly Seat Result Liveउत्तर प्रदेश की छर्रा विधानसभा सीट (Chharra Vidhan Sabha Chunav Result Live) अलीगढ़ जिले की 7 विधानसभा सीटों में से एक है. यहां बीजेपी के रवेंद्र पाल सिंह ने सपा की लक्ष्मी धनगर को 24,327 वोटों से हराया है.

यहां से बीजेपी ने रवेंद्रपाल सिंह  (BJP Ravendra Pal Singh) को उतारा था. वहीं कांग्रस ने अखिलेश शर्मा (Congress Akhilesh Sharma) को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनावी संग्राम में में सपा की तरफ से लक्ष्मी धनगर (SP Laxmi Dhangar) और बसपा से तिलकराज यादव (BSP Tilak Raj Yadav) उतरे थे.

छर्रा विधानसभा सीट

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

2008 में परिसीमन से पहले यह विधानसभा सीट गंगीरी नाम से जानी जाती थी. तब इस सीट पर यादवों का दबदबा था. परिसीमन के बाद यादव बहुल इलाके अतरौली विधानसभा का हिस्‍सा हो गए, जबकि कोल विधानसभा क्षेत्र का ठाकुर बहुल इलाका मिलाकर नया विधानसभा क्षेत्र बना, जिसे छर्रा नाम दिया गया. छर्रा विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 2012 में हुआ था, जिसमें सपा जीती थी. 2017 के चुनाव में भाजपा ने परचम फहराया. दोनों ही पार्टियों के उम्‍मीदवार क्षत्रिय समाज से थे.

छर्रा विधानसभा चुनाव 2017

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के रविंद्र पाल सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राकेश सिंह को चुनाव में हराया था. इस चुनाव में भाजपा के रविंद्र पाल सिंह को 1,10,738 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के राकेश सिंह को 54,604 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के सगीर थे, जिन्हें 53,859 वोट मिले थे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)

उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें