Aligarh News: मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने पर कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किए जाने पर चर्चा करेंगे. साथ ही शासन से भी इस पर बात की जाएगी.
गत रविवार अलीगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अलीगढ़ के नाम को बदलकर हरिगढ़ करने के सवाल पर पर कहा कि यह एक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी के माध्यम से नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जाता है और वहां से पास होकर आता है. अगर ऐसा कोई मामला है तो मैं अलीगढ़ जनपद का प्रभारी मंत्री होने के नाते इसको देख लूंगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों से बात कर इसे पास कराने का काम किया जाएगा.
अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा बोर्ड में अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ किए जाने का प्रस्ताव काफी दिन पहले बोर्ड से पास कराकर शासन को भेजा गया था, लेकिन अभी तक नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग पाई है. अलीगढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री से मीडियाकर्मियों ने अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा था. अलीगढ़ के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बहुत लंबी है और इस प्रक्रिया के अंतर्गत पहले जिलाधिकारी महोदय इस प्रस्ताव को शासन और शासन इसको केंद्र सरकार को भेजता है. प्रभारी मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद शासन से बात करेंगे.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर अलीगढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो यह एक प्रक्रिया है. जिलाधिकारी के माध्यम से यह प्रस्ताव शासन को जाता है और शासन इसको केंद्र सरकार को भेजता है, वहां से मंजूरी मिलने के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया की जाती है. इस प्रक्रिया को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और जल्दी ही इस प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा.
.
Tags: Aligarh news, UP latest news