होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Love Marriage का प्‍यार 3 महीने में हो गया खत्‍म, मुस्‍ल‍िम पत्‍नी के खिलाफ थाने पहुंचा ह‍िन्‍दू पत‍ि, लगाया ये आरोप

Love Marriage का प्‍यार 3 महीने में हो गया खत्‍म, मुस्‍ल‍िम पत्‍नी के खिलाफ थाने पहुंचा ह‍िन्‍दू पत‍ि, लगाया ये आरोप

aligarh news: अलीगढ़ में एक पत‍ि ने पत्‍नी पर जबरन धर्म पर‍िवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

aligarh news: अलीगढ़ में एक पत‍ि ने पत्‍नी पर जबरन धर्म पर‍िवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

up religious conversion case: धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे पांच के लोगों खिलाफ अलीगढ़ पुल‍िस ने केस दर्ज क‍िया है. मुस ...अधिक पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव फरीदपुर में कुछ माह पूर्व मुस्लिम समुदाय की एक युवती ने हिंदू युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. वह हिंदू परिवार में रह रही है और इस परिवार का आरोप है कि वह युवती एवं उसके परिवार के लोग मुस्लिम धर्म अपनाने का जबरन दबाव बना रहे है.

इसकी जानकारी होने पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के पक्ष में अधिकारियों से बात करते हुए इसका जोरदार विरोध किया है. वहीं पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर मुस्लिम समुदाय के पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी अजय कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दिसंबर 2022 में उसने गांव जुल्लुपुर सिहोर निवासी मुस्कान पुत्री यूनिस सलीम के साथ विवाह किया था, जिसको लेकर मुस्कान के परिजनों ने झूठे आरोप लगाकर थाना अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद पुलिस ने कोर्ट में मुस्कान के बयान कराएं. जहां मुस्कान ने अपनी मर्जी से विवाह करना स्वीकार किया था, जिस पर कोर्ट ने आदेश किया कि वह हमारे साथ रहेगी.

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

तभी से वह हमारे घर में अच्छी तरह रह रही हैं, पर गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण कुछ अन्य महिलाओं के बहकावे में आकर पिछले पंद्रह दिनों से मुस्कान इस जिद पर अड़ी है कि हमारा पूरा परिवार या तो मुस्लिम धर्म अपना ले नहीं तो वह उनके साथ नहीं रहेगी. जिसकी शिकायत हमने मुस्कान के परिजनों से की तो वह भी हमारे ऊपर मुस्लिम धर्म अपने का दबाव बनाने लगे. जिसकी जानकारी किसी ने करणीसेना के पदाधिकारियों को दे दी.

हिंदू परिवार पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने की जानकारी होने पर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपने तमाम साथियों के साथ मिलकर सीओ बरला सिंह से मिले और हिंदू परिवार पर किए जा रहे अत्याचार की शिकायत पुलिस से की गई.

इस मामले के संबंध में डीएसपी बरला सर्जना सिंह ने बताया है कि पीड़ित हिंदू परिवार की तहरीर पर आरोपी मुस्कान पत्नी अजय कुमार, शहंशाह पत्नी यूनिस अली, यूनिस अली, मुस्कान के भाई समेत बहनोई सुहेल खान निवासी फरीदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Aligarh news, Muslim, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें