होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Republic Day पर तिरंगा फहराने के बाद AMU में 'अल्लाह हू अकबर' के नारे... VIDEO हुआ वायरल

Republic Day पर तिरंगा फहराने के बाद AMU में 'अल्लाह हू अकबर' के नारे... VIDEO हुआ वायरल

AMU Campus News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में NCC छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे

AMU Campus News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में NCC छात्रों ने लगाए धार्मिक नारे

Aligarh Musilm University Campus News: अलीगढ़ हमेशा अपने विवादित बयान और विवादों को लेकर चर्चाओं में रहता है. अलीगढ़ मु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुलपति तारिक मंसूर की मौजूदगी में छात्रों ने लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे
NCC छात्रों के द्वारा लगाए जा रहे धार्मिक नारे का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर AMU प्रशासन से करवाए के लिए लिखा

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के तिरंगा फहराने के बाद छात्रों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ और नारा-ए-तकबीर के नारे लगाए गए. मामले में एसपी सिटी ने कहा कि एएमयू में एनसीसी के छात्रों के द्वारा नारेबाजी करने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो का संज्ञान लेकर एएमयू प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.

अलीगढ़ हमेशा अपने विवादित बयान और विवादों को लेकर चर्चाओं में रहता है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर द्वारा तिरंगा फहराया गया. तिरंगा फहराने के कुछ ही देर बाद एएमयू के छात्रों ने वाइस चांसलर की मौजूदगी में ‘अल्लाह हू अकबर’ के जमकर नारे लगाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दर्जनों से अधिक छात्र जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस जगह नारेबाजी हो रही है वहां से कुछ ही दूरी पर वाइस चांसलर तारिक मंसूर भी मौजूद थे.

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

पूर्व छात्र ने की कार्रवाई की मांग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र डॉक्टर निशित शर्मा ने वायरल वीडियो पर जानकारी देते हुए बताया कि अभी-अभी एक वीडियो प्राप्त हुआ है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर जिस जगह वाइस चांसलर उपस्थित थे, उस जगह 74वें गणतंत्र दिवस का जो कार्यक्रम चल रहा था, उस कार्यक्रम में छात्रों के समूह द्वारा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए हैं. यह एक जंग का नारा है, धार्मिक नारा है. यह नारा गंदी सोच को दर्शाता है. इस तरीके के नारे लगवा कर क्या संदेश देना चाह रहे हैं. एक ओर पूरा देश भारत के संविधान को नमन कर रहा है. ऐसे में इस तरीके के नारे लगाकर भारत में विद्वेष पैदा करना चाह रहे हैं. यह नारे अलगाववादी सोच को दर्शा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जो- जो लोग वहां उपस्थित थे सभी की जांच होनी चाहिए कि यह नारे किस प्रकार से लगाए गए. छात्रों द्वारा लगाई गई नारों के बाद डॉक्टर निशित शर्मा की तरफ से एसएसपी को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें छात्रों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

AMU ने बैठाई जांच कमिटी
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रांगण का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ एनसीसी के छात्र विवादित नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को कार्यवाही के लिए कहा गया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो कार्यक्रम के बाद का है. एनसीसी के छात्र जा रहे थे तभी गेट के पास एक छात्र के द्वारा नारा लगाया गया. नारा लगाने के बाद कई जगह से आपत्ति आई हैं. पूरे मामले को देखते हुए एक जांच टीम गठित की गई है. जांच टीम की जो भी रिपोर्ट आएगी और छात्र की पहचान हो जाएगी तो उसी आधार पर छात्र के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Republic day

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें