तेंदुए की डर से पूरा परिवार घर के एक कमरे में कैद हो गया था.
रिपोर्ट- रंजीत सिंह
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक गांव में तेंदुए की खबर आग की तरह फैली हुई है. पहले तो हर कोई गांव में तेंदुए के आने की खबर को मजाक समझ रहा था. लेकिन स्थानीय लोग जब घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी अचानक एक तेंदुए ने आकर उन पर हमला बोल दिया. तेंदुए के हमले में एक बच्चा जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ दूसरी ओर भाग निकला. वही पीछे पहुंचे एक ग्रामीण के द्वारा घर में तेंदुए के घुसते ही स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसे घर में बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. लेकिन सूचना के घंटे भर बाद पहुंची वन विभाग के इस रवैए को लेकर ग्रामीण काफी नाराजगी जताई है.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र का है. जहां गांव में तेंदुए की खबर ने इलाके में दहशत पैदा कर दी. आसपास गांव के लोग अपने घरों में कैद हो गए. वहीं किसी तरह से ग्रामीणों के द्वारा तेंदूए को एक घर में बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस घर में तेंदुआ बंद था. उस घर के लोगों ने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर रखा था. गनीमत रही तेंदुए को कमरे से बाहर निकलने की मोहलत नहीं मिली, नहीं तो तेंदुआ पूरे परिवार को अपना निवाला बन लेता. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, UP news