आवारा सांड को देखते ही कर सकते हैं इस नंबर पर कॉल
रिपोर्ट: वसीम अहमद
अलीगढ़: महानगर की सड़कों पर खुले घूमते पशु मिले तो पशुपालकों को महंगा पड़ेगा. जुर्माना लगने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा. पिछले दिनों सांड़ की कई घटना सामने आने के बाद नगर आयुक्त ने सख्त रवैया अपनाया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना
सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंश से होने वाली घटनाओं पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ आवारा गोवंश पर लगाम लगाने के लिए पशुपालकों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. नगर आयुक्त ने सात दिवसीय विशेष नंदी अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया. अभियान में सुबह, दोपहर और शाम की शिफ्ट में नगर निगम के एक पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में चार कैटल कैचर मशीन और 25 कर्मचारियों की टीमों को लगाया गया है, जो रोजाना नगरीय क्षेत्र में आवारा घूमने वाले सांड़ को पकड़ कर नंदी गोशाला में छोड़ा जाएगा. इसके लिए हेल्पलाइन 7500441344 जारी किया है.
पशु पालकों पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त ने कहा कि यदि किसी पशुपालक के पशु सड़क पर आवारा घूमते हुए पाए जाते हैं, तो उनको पकड़ कर संबंधित पशुपालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इसके साथ आवारा पशुओं के विचरण से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पशु पालक की होगी.
बच्चे पर सांड़ ने किया था हमला
दरअसल, गांधी पार्क थाने के परमानंद बिहारी कॉलोनी में पुलिस से रिटायर्ड एसआई महीपाल सिंह अपने ढ़ाई साल के नाती कृतीक पुत्र राजकुमार सिंह को लेकर सुबह टहलने गए थे. बच्चे को चंद मिनटों के लिए छोड़ा ही था कि एक आवारा सांड़ वहां पर आ गया. मासूम को अकेला देखकर सांड़ ने बच्चे पर हमला बोल दिया, बच्चे को दूर पटक दिया. इतना ही नहीं, उसके बाद सांड़ मासूम के ऊपर बैठ गया था. हालांकि तभी मासूम के बाबा ने उसे सांड़ के कब्जे से मुक्त करा लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Aligarh Police, Bull Attack, Municipal Corporation, UP news, Yogi government
PHOTOS: ये हैं दुनिया की 6 सबसे महंगी शराब, 1 घूंट की कीमत लाखों में, खाली बोतल भी बेशकीमती
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..