रिपोर्ट : वसीम अहमद
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गुलिस्तान-ए-सैयद में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक फूलों का प्रदर्शन किया गया. इस फ्लावर शो में 7 कैटेगरी के फूलों का प्रदर्शन किया गया.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू)का गुलिस्तान-ए-सैयद अलग-अलग किस्म के फूलों की खुशबू से महक उठा. यहां सात विभिन्न श्रेणियों के तहत फूलों का प्रदर्शन किया गया है. वर्गए मे विश्वविद्यालय, संस्थागत और निजी उद्यान में 52 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं.
वार्षिक फूलों के वर्ग बी में 374 प्रविष्टियां कट फ्लावर्स फ्लावरिंग वार्षिक के वर्ग सीए में 171 प्रविष्टियां, कट फ्लावर्स (गुलाब) के वर्ग सी में 68 प्रविष्टियां वर्ग डी सजावटी फूलों में 73, फ्लॉवर अरेंजमेंट्स के साथ वर्ग ई में 22 प्रविष्टियां और वर्ग एफ के तहत सकुलेंट्स, कैक्टि-बोन्साई, यूफोरबिया, पॉइन्सेटिया, बोगेनविलिया, बोनसाई और अन्य के साथ 153 प्रविष्टियां शामिल की गई हैं. प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने किया.
फ्लावर शो में इन्होंने लिया भाग
प्रदर्शनी में वाइस चांसलर लॉज, प्रो-वाइस चांसलर लॉज, रजिस्ट्रार लॉज, एडमिन ब्लॉक, एसएस हॉल साउथ, सर सैयद हाउस, गेस्ट हाउस नंबर 1, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कैनेडी हॉल, भौतिकी विभाग, गणित विभाग, धर्मशास्त्र विभाग, उर्दू विभाग, जूलॉजी विभाग, राजीव गांधी सेंटर फॉर डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी, गुलिस्तान-ए-सैयद, आरएएफ 104, अल-बरकात, एसएन हॉल, वीएम हॉल, बेगम अजीज-उन-निसा हॉल, प्राइवेट गार्डन, इंस्टीट्यूशनल गार्डन और यूनिवर्सिटी गार्डन ने शिरकत की है.
खुशनुमा हो जाता है माहौल
फ्लावर शो पर गुलिस्ता ए सैयद में घूमने आई अलीगढ़ की सानिया खान ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यह फ्लावर शो हर साल लगता है. मैं यहां हर साल घूमने आती हूं. यहां का माहौल बहुत खुशनुमा होता है. अलीगढ़ ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग यहां फ्लावर शो को देखने आते हैं और इस महकते हुए गार्डन का लुफ्त उठाते हैं. यह बहुत खूबसूरत लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Uttar Pradesh News Hindi