होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Aligarh: बड़े भाई की होनी थी शादी, लेकिन अचानक छोटे को बनना पड़ा दूल्हा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Aligarh: बड़े भाई की होनी थी शादी, लेकिन अचानक छोटे को बनना पड़ा दूल्हा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

होनी थी बड़े की शादी लेकिन छोटा बना दूल्हा 

होनी थी बड़े की शादी लेकिन छोटा बना दूल्हा 

बारात में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण वर पक्ष और इलाके के लोगों ने युवती को जैसे-तैसे शांत कराया. लेकिन लड़की अपनी ब ...अधिक पढ़ें

    वसीम अहमद

    अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में संभल से अलीगढ़ आ रही बारात में एक युवती ने जमकर बवाल काटा. इसके कारण शादी की खुशियां विवादों और टेंशन में तब्दील हो गई. लड़की ने दूल्हे पर उसके साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया. साथ ही कई और भी चौंकाने वाले खुलासे किए. इस घटना के बाद बाराती, घराती और दूल्हे के साथी समेत वहां मौजूद लोग हैरान और परेशान हो गए.

    मिली जानकारी के मुताबिक संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली थाना क्षेत्र से अलीगढ़ बारात आनी थी. बारात निकलने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन तभी अचानक दिल्ली से वहां एक युवती पहुंच गई. बारात में पहुंची युवती ने जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया और कहा कि पांच साल पहले उसने दूल्हा बने युवक से लव मैरिज की थी. उसने दावा किया कि युवक पहले दिल्ली में उसके साथ रहता था.

    आपके शहर से (अलीगढ़)

    अलीगढ़
    अलीगढ़

    बारात में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण वर पक्ष और इलाके के लोगों ने युवती को जैसे-तैसे शांत कराया. लेकिन लड़की अपनी बात पर अड़ी रही. इसको लेकर बाद में पंचायत बिठाई गई. कई घंटे की माथापच्ची के बाद पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों की शादी सही है, और वो साथ में रहेंगे.

    बड़े भाई की जगह छोटे की निकली बारात

    लड़की के हंगामा और हो-हल्ला करने के बाद पंचायत ने फैसला किया कि दूल्हे बने युवक और लड़की की पूर्व में शादी हो चुकी है. लेकिन मामला निकलने को तैयार बारात को लेकर उलझ गया. ऐसे में परिवार और पंचायत ने वधू पक्ष से बातचीत की जिसके बाद तय हुआ कि अब बड़े भाई की जगह छोटे भाई की शादी कराई जाएगी. इस तरह पंचायत के फैसले के बाद बड़े भाई की जगह छोटे भाई के सिर पर सेहरा बंधा और बारात अलीगढ़ पहुंची.

    Tags: Aligarh news, High voltage drama, Love marriage, Marriage ceremony, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें