अलिगढ़ में पति ने मीट ना लाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
रंजीत सिंह
अलीगढ़: अलीगढ़ के मोहल्ला मबूदनगर इकरा लॉज गली -5 में मीट ना लाने को लेकर पति और पत्नी के बीच में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, आसपास के इलाके के लोगों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और पति से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का खुद खुलासा किया है.
जानकारी के अनुसार, थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला महबूबनगर गली नंबर 5 निवासी सगीर अपनी पत्नी गुड्डो 30 वर्षीय और 3 बच्चों के साथ रहता है, लेकिन आज पति-पत्नी में मीट लाने को लेकर विवाद हो गया. सगीर ने अपनी पत्नी गुड्डो की गर्दन को चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी. मृतिका के बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आसपास के लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बहन और जीजा से रंजिश, साले को ‘तालिबानी सजा’, युवक के मुंह पर पोती कालिख, फिर मुंडवाया सिर
मृतका की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी-पापा में मीट को लेकर विवाद हुआ था. पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्ची ने बताया कि पापा मम्मी को मारने के बाद भाग गए.
.
Tags: Aligarh Crime News, Aligarh news, UP news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के