होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Murder For Mutton: मटन नहीं लाई तो पत्नी को मारा डाला, 3 बच्चों के सामने पति ने ली जान

Murder For Mutton: मटन नहीं लाई तो पत्नी को मारा डाला, 3 बच्चों के सामने पति ने ली जान

अलिगढ़ में पति ने मीट ना लाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

अलिगढ़ में पति ने मीट ना लाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

Husband Killed Wife In Aligarh: मृतका की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और बताया कि मम्मी-पापा में मीट को लेकर वि ...अधिक पढ़ें

 रंजीत सिंह 

अलीगढ़: अलीगढ़ के मोहल्ला मबूदनगर इकरा लॉज गली -5 में मीट ना लाने को लेकर पति और पत्नी के बीच में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी.  घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, आसपास के इलाके के लोगों ने हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और पति से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का खुद खुलासा किया है.

जानकारी के अनुसार, थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला महबूबनगर गली नंबर 5 निवासी सगीर अपनी पत्नी गुड्डो 30 वर्षीय और 3 बच्चों के साथ रहता है, लेकिन आज पति-पत्नी में मीट लाने को लेकर विवाद हो गया. सगीर ने अपनी पत्नी गुड्डो की गर्दन को चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी. मृतिका के बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आसपास के लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

बहन और जीजा से रंजिश, साले को ‘तालिबानी सजा’, युवक के मुंह पर पोती कालिख, फिर मुंडवाया सिर

मृतका की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी-पापा में मीट को लेकर विवाद हुआ था. पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्ची ने बताया कि पापा मम्मी को मारने के बाद भाग गए.

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि रोरावर क्षेत्र के महमूद नगर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा चाकू से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ ही चाकू बरामद कर लिया है.आसपास के लोगों से और मृतका के बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि उसकी हत्या पति ने की.

Tags: Aligarh Crime News, Aligarh news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें