अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 की मदीना कालोनी और भुजपुरा क्षेत्र के लोग दूषित पानी की समस्या से काफी जूझ रहे हैं.तकरीबन 50 हजार से अधिक लोग खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है.लोगों का कहना है कि खरीदकर पानी पीने से घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है.यह समस्या करीब 15 दिन से लगातार बनी हुई है इलाके में 7 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हैं जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है.
सासनी गेट क्षेत्र के इलाके में ज्यादातर हैंडपंप भी खराब है लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.ऐसे में दवाई का भी खर्चा झेलना पड़ रहा है. प्रतिदिन 50 से ₹60 का अतिरिक्त खर्चा पानी का बढ़ गया है.अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 55 मदीना कॉलोनी और भोजपुरा में पुरानी जर्जर पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से गंदा पानी आ रहा है.7 दिन के अंदर लीकेज पाइप लाइन को सही करवा दिया जाएगा और पहले की तरह क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Vintage and Classic Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कार क्लेक्शन, रोल्स-रॉयस समेत हैं ये कारें, PHOTOS
PHOTOS: प्रेमी के सामने वीडियो कॉल पर LIVE 'अग्निपरीक्षा', ट्यूशन टीचर गर्ल की हैरान करनेवाली कहानी
बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS