होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /AMU Religious Slogan: एएमयू में धार्मिक नारे के विवाद में फिर उबाल, राज्य मंत्री ने लिया पाकिस्तान का नाम

AMU Religious Slogan: एएमयू में धार्मिक नारे के विवाद में फिर उबाल, राज्य मंत्री ने लिया पाकिस्तान का नाम

AMU Religious Slogan: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह का कहना है कि विवादित नारे लगाने वाले छात्रों को प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- वसीम अहमद
अलीगढ़.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धार्मिक नारे लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल एक छात्र के द्वारा गणतंत्र दिवस पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए गए. जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. हालांकि मामले पर AMU प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के बयान ने मामले को फिर से हवा दे दी है.

दरअसल पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह का कहना है कि विवादित नारे लगाने वाले छात्रों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. ऐसे नारे लगाने वालों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है. इतना ही नहीं राज्य मंत्री रघुराज सिंह का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई जारी
एक तरफ जहां राज्य मंत्री के बयान के बाद एएमयू में खलबली मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ धार्मिक नारे लगाने के मामले में आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है. छात्र बीए प्रथ्म वर्ष में पढ़ता है और उसका नाम वाहिदुज्जमा है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र को निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है जो बहुत जल्द जांच रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी.

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

Tags: AMU

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें