होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /OMG: बीवी को पसंद नहीं थी मियां की दाढ़ी, कटवाने की फरमाइश न मानी तो करा दी FIR

OMG: बीवी को पसंद नहीं थी मियां की दाढ़ी, कटवाने की फरमाइश न मानी तो करा दी FIR

Aligarh: फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. (फाइल फोटो)

Aligarh: फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. (फाइल फोटो)

Aligarh Police: अलीगढ़ में मस्जिद के पेश इमाम की दाढ़ी उनकी नवब्याहता बीवी को नहीं भायी. बीवी की गुजारिश पर जब इमाम ने ...अधिक पढ़ें

    अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के एक इमाम ने अपनी बीवी पर आरोप लगाया है कि उसकी मॉडर्न ख्यालों वाली बीवी को दाढ़ी नहीं पसंद है. जिद पर अड़ी बीवी को जब मैंनें धर्म का वास्ता देकर ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो उसने मुझ पर कई केस लाद दिये. पत्नी ने अपने इमाम पति के खिलाफ छर्रा थाने में तीन तलाक सहित कई मामलों में मुकदमा (FIR) दर्ज करा दिया है. इमाम की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

    जानकारी के मुताबिक पीड़ित जलालुद्दीन पुत्र मुकद्दमखा निवासी कस्बा पिलखना का निकाह वीना पुत्री इमामुद्दीन ग्राम सत्तरापुर का एक साल पूर्व हुआ था. शादी के बाद से ही पत्नी को पति की दाढ़ी रखना अच्छा नहीं लगता था, बार-बार दाढ़ी कटाने की जिद करती थी. इमाम की पत्नी ने दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की धमकी दी है. इमाम का आरोप है कि उसकी पत्नी कहती है कि वह एक मॉडर्न लड़की है, बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए था.

    UPTET Exam 2021: कड़ी निगरानी में 28 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा, CCTV सर्विलांस से होगी मॉनिटरिंग

    आपके शहर से (अलीगढ़)

    अलीगढ़
    अलीगढ़

    इमाम ने धर्म का वास्ता दिया, बीवी नहीं मानी

    बता दें कि पीड़ित आलिम एक मस्जिद का पेश इमाम है पत्नी को इमाम ने धर्म काम का वास्ता देकर समझाने का प्रयास किया तो नहीं मानी और षड्यंत्र के तहत थाना छर्रा में इमाम और उसके परिवार के खिलाफ तीन तलाक दहेज एक्ट और परिवार के लोगों पर छेड़छाड़ का संगीन धाराओं का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़ित इमाम का पत्नी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रही है और धार्मिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. पीड़ित इमाम मदद की गुहार लगाने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलने कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.

    Tags: Aligarh news, Aligarh Police, Crime against women, Up crime news, UP news, UP police, Yogi government

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें