UP: अलीगढ़ में 4 साल की मासूम बच्ची की हत्या का आरोपी अर्जुन गिरफ्तार
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. सूत्रों के अनुसार बच्ची के साथ रेप किया गया, उसके बाद उसकी हत्या की गई. अलीगढ़ जिले के थाना गौण्डा क्षेत्र की सनसनीखेज घटना में एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी इगलास, थाना गौण्डा, एसओजी और सर्विलांस टीमों को सफलता मिली है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अर्जुन पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार युवक ने बच्ची के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है और उसी बिरादरी/जाति का है.
पुलिस के अनुसार आरोपी बच्ची के परिवार से पहले से परिचित है और उसने घटना स्वीकार कर ली है. मामले में एसएसपी ने आरोपी को कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं बच्ची की हत्या और हत्या के साक्ष्य छिपाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं को सम्मिलित किया गया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कराया गया. बता दें इस केस में पुलिस सहित क्राइम ब्रांच व अन्य टीमों ने गांव के ही करीब 200 लोगों से पूछताछ की थी.
एसएसपी के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा घटना का खुलासा कर अभियुक्त अर्जुन पुत्र फूल सिंह (जाटव) को गिरफ्तार किया है. गोंडा इलाके के गांव नगला बिरखू में 26 सितंबर को समय करीब शाम 6.30 बजे गांव में 4 वर्षीय बच्ची के गायब हो जाने के सम्बन्ध में गोंडा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. 27 सितंबर को करीब 11.30 बजे बच्ची का शव गांव के निकट धान के खेत में पानी के गड्डे में मिला.
4 साल की लापता मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
यही नहीं अतिरिक्त फोर्स बाबर्दी और सादे कपड़ों में लगाई गई. पुलिस टीमों के द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए समस्त दुकानदार/पड़ोसी आदि से जानकारी प्राप्त करते हुए कई संदिग्ध चिन्हित किए.
इस दौरान मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कराया गया. एसएसपी के निर्देशन में गांव में दो दिन तक अतिरिक्त फोर्स व टीमें वावर्दी एवं सादे बस्त्रों में कैंप कराते हुए, थाना गौण्डा पुलिस और जनपदीय क्राइम टीम द्वारा गांव के करीब 200 से अधिक लोगों से गहन पूछताछ की गयी.
जांच में पता चला कि आखिरी बार बच्ची के साथ उसी गांव के एक युवक अर्जुन पुत्र फूल सिंह (जाटव) को देखा गया था, जो मृतका के परिवार से पूर्व परिचित है तथा घर से कुछ ही दूरी पर रहता है और उसी बिरादरी/जाति का है. इनका आपस में उसका उठना बैठना रहा है. पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि वह घटना के बाद से ही गांव से फरार है और खैर, पलवल व हरियाणा के शहरों में छुपता छुपाता भाग रहा है. दो टीमें उसकी खोजबीन में लगाई गईं, आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई और अर्जुन को पकड़ लिया गया.
पुलिस के अनुसार अर्जुन ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपराध बोध प्रकट किया है. मामले में आगे पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Girl murder, POCSO case, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश