अलीगढ़:– हनुमान चालीसा और कुरान के विवाद पर क्या कहते हैं महंत
एक तरफ़ जहां दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हिंसा भड़की हुई है वहीं, हिजाब प्रकरण में विवादित बयान देकर सुर्खियों में आई अलीगढ़ की सपा नेत्री महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर दो समुदाय के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है इस बार रुबीना खानम ने चेतावनी दी है कि वह सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को लेकर मंदिर के सामने कुरान पढ़ेंगी क्योंकि इस बार मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर मामला तूल पकड़े हुए है,
इन दिनों मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से आने वाली अज़ान की आवाज़ को लेकर हिंदूवादियों ने अलीगढ़ के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया हुआ है उसी को लेकर हंगामा कटा हुआ है इसी को लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने विवादित बयान जारी करके नया तूल दे दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हमारे धर्म के मामले में अड़ंगा लगाया तो मुस्लिम महिलाओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है उन्होंने कहा कि मंदिरों के सामने बैठकर मुस्लिम महिलाएं कुरान का पाठ करेंगीं,
विवादित बयान पर मंदिर के महंत रवि शर्मा ने कहा कि रुबीना खानम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए मंदिर महंत रवि शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की है की रुबीना खानम ने महानगर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है जिसके चलते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और एक ऐसी मिसाल पेश की जाए जिससे कि आगे कोई महानगर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना कर सकें।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|