UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट इलाके के भोजपुरा स्थित है इस्लामनगर में एक परिवार की तीन महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है.
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट इलाके के भोजपुरा स्थित है इस्लामनगर की रहने वाली नगीना की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी. वहीं नगीना का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन गरीबी के कारण उनका इलाज नहीं हो सका और नगीना की मौत हो गई. मां नगीना की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया तो वही नगीना की दो बड़ी बेटियों ने भी अपनी मां की मौत के बाद खुद को भी मौत के गले लगा लिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हर कोई घटना के बाद स्तंभ था.
क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना एक घर में कैसे घट गई. एक घर के तीन सदस्यों की मौत हो जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. वहीं क्षेत्र के रहने वाले महबूब अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगीना कि लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी और उनका मेडिकल में इलाज चल रहा था, लेकिन गरीबी के कारण उनका इलाज नहीं हो सका. साथ ही उनके घर में खाने तक की कोई व्यवस्था नहीं रहती थी. आसपास के लोग दो–दो, चार–चार रोटी कर उनके घर में भिजवाए करते थे, जिसके बाद घर के लोग खाना खाते थे. लेकिन आज बीमारी के चलते आज नगीना की मौत हो गई.
इसके बाद नगीना की दोनों बेटियों ने भी आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं 3 साल पहले भी नगीना की एक बेटी की मौत हो चुकी है. नगीना की कुल सात औलाद थी जिसमें से तीन की मौत हो गई है घटना बेहद ही ह्रदय विदारक है. इस तरीके से परिवार के सदस्यों को न तो समय से खाना मिल पा रहा था और ना ही नगीना को पैसे के अभाव में इलाज इसी के चलते नगीना की मौत हो गई. इससे आहत होकर नगीना की दोनों बेटियों ने भी आत्महत्या कर ली.
सीओ ऊपरकोट अभय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और वह खुद मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है. जांच में पाया गया कि एक महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वहीं दो लड़कियों ने आत्महत्या की है. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, UP news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?