क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि की.
अलीगढ़. अलीगढ़ (aligarh) में भारत पाकिस्तान (india pakistan) के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह (sedition) का केस दर्ज हुआ है. थाना अकराबाद के कोडियागंज के रहनेवाले विनय वार्ष्णेय ने एक युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
थाना अकराबाद क्षेत्र के कोडियागंज में विनय वार्ष्णेय ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है. बीते दिनों हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच भारत की हार के बाद जश्न मनाने वालों पर सीएम योगी ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद अलग-अलग जगहों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : मदरसों-मस्जिदों की संख्या भारत-नेपाल सीमा पर 20 सालों में 4 गुना बढ़ीं, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
ऐसा ही एक वीडियो अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कोडियागंज में वायरल होने के बाद स्थानीय युवक ने फारुख पुत्र मैनुद्दीन थाना अकराबाद पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
फोटो देखें : दीपावली 2021 को खास बनाएंगे तैरने वाले दीये, मेरठ की महिलाओं ने किया करिश्मा
इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसकी शिकायत की गई थी. शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ अकराबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : किसानों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर ‘हिंदू सेना’ ने लगाया आपत्तिजनक पोस्टर, पुलिस ने हटाया
दरअसल भारत पाकिस्तान मैच के बाद कई जगहों पर जश्न मनाने की जानकारी सामने आई थी. जो लोग भारत के हारने और पाकिस्तान की जीत पर खुशी मना रहे थे, उनके खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशद्रोह के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी. इसको लेकर जगह-जगह पाक टीम के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. यूपी में 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें कश्मीरी छात्र भी शामिल हैं. इसी मामले में अब अलीगढ़ में केस दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, CM Yogi Sedition Order, India pakistan cricket team match, Sedition case registered in aligarh, Uttar pradesh latest news