शुरू हो चुका है रमजान का पाक महीना, जानें अलीगढ़ में सहरी और इफ्तार का समय.
रिपोर्ट: वसीम अहमद
अलीगढ़. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवा महीना रमजान का महीना होता है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार यह माह बहुत पाक होता है. इस महीने में पूरे दिन मुस्लिम लोग रोज़ा रखते है भूखे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस रमजान के महीने मे अल्लाह अपने बन्दों के नज़दीक रहता है. अलीगढ़ के मुफ़्ती ज़ाहिद अली बताते हैं कि 24 मार्च शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हो चुका है. सहरी करने के बाद हलक के अंदर कोई चीज न जाए इसका खयाल रखना चाहिए.
मुफ़्ती ज़ाहिद अली के मुताबिक आप कुल्ला या गलाला कर सकते हैं लेकिन कुछ खा पी नहीं सकते. इसका ख्याल रखना होता है रमजान का महीना बहुत पाक होता है. इस महीने में लोग अपने रब से बेहद करीब हो जाते है. कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे इस पाक महीने की अहमियत को कम करें. ये इबादत का बेहद पाक महीना होता है. सिर्फ अल्लाह की इबादत की जाती है.
3 अशरों में होता है रमजान का पाक महीना
चांद दिखने के अगले दिन से रोजा रखना शुरू हो जाता है. रमजान में पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. मुफ़्ती ज़ाहिद अली ने बताया रमजान में पूरे महीने रोजे के लिए 30 दिन को 3 अशरों में बांटा गया है. पहले 10 दिन रहमत, दूसरे 10 दिन बरकत और आखिरी 10 दिन मगफिरत (यानी माफी) के होते हैं.
अलीगढ़ में सहरी और इफ्तार का समय
सहरी का समय 4:58 पर खत्म होगा.
इफ्तार का समय 6:32 पर होगा.
.
Tags: Aligarh news, Ramzan