वसीम अहमद
अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती रूबी आसिफ खान इस बार फिर नवरात्र के व्रत रख रही हैं. वह सुबह माता दुर्गा की पूजा कर पूरे दिन व्रत रखती हैं. अब जबकि रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है तो वह नवरात्र के व्रत और रोजे साथ-साथ रखेंगी. उनका मानना है कि मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि हिंदू और मुस्लिम सब एक हैं. उनके बीच में कोई भी भेदभाव नही है. वह तो कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि यह भेदभाव खत्म हो. मुझे उन लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
रूबी आसिफ खान ने कहा कि नवदुर्गा और रमजान दोनों साथ-साथ पड़ रहे हैं. इसमें व्रत भी रखूंगी और रोजे भी रखूंगी. रोजे का टाइम होगा उसी तरीके से उसी के हिसाब से चलूंगी. पूजा का जो भी टाइम है, पूजा करूंगी. पूजा मैंने कल से प्रारंभ की है. पूजा पिछले 8 साल से करते हुए आ रही हूं. मैं यही चाहूंगी कि सभी लोग मिलजुलकर यह त्यौहार मनाए. हिंदू-मुस्लिम की एकता रहे. इसी तरह कोई भेदभाव ना रहे किसी के बीच. मैं चाहती हूं कि रमजान ईद मिलकर मनाएं और इसी तरीके से व्रत भी रहे और भी मेरी बहन सब मिलजुलकर व्रत रखें. कोई भेदभाव ना समझें.
रूबी आसिफ खान बताया कि हिंदू-मुसलमान के बीच हमेशा एकता का संदेश देती आई हूं और देती रहूंगी. इतने जो विवाद हो जाते हैं छोटी-छोटी बातों पर, कभी कब्रिस्तान की बाउंड्री के चक्कर में, कभी मंदिर के चक्कर में, इन विवादों को खत्म करें और मिल जुल कर रहे. जो भी अच्छी चीजें हैं. ऊपर वाले की कृपा से झगड़ा बिल्कुल ना करें. कट्टरपंथी तो निशाने पर रखते हैं और रखते रहेंगे. लेकिन मैं इन कट्टरपंथियों से नहीं डरती हूं और ना डरूंगी. जो मुझे करना है इस देश के लिए वही करूंगी. जो मुझे संस्कार मिले हैं एकता के उन्ही संस्कारों को बनाए रखूंगी. नव दुर्गा व्रत कल से प्रारंभ किए हैं. यह 9 दिन तक चलेंगे. उसके बाद रमजान एक महीना है वह 1 महीने के होते हैं, लेकिन दोनों साथ करूंगी.
रूबी आसिफ खान के पति आसिफ ने बताया कि मेरी पत्नी हमेशा भेदभाव खत्म करने के लिए कुछ ना कुछ करती रहती है, कि हमारे हिंदुस्तान में हिंदू भाई मुस्लिम भाई सभी मिलजुल कर रहे. यहां पर उनका यह मानना है कि किसी में भेदभाव ना रहे. किसी मजहब में भेदभाव न रहे. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब एक हैं. कोई भी अलग नहीं है. सब भाई-भाई हैं. वह इस बार नव दुर्गे और रमजान एक साथ चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं रमजान भी रखूंगी और व्रत भी रहूंगी. रमजान के समय रमजान होगा और व्रत के समय व्रत होगा. पूरे नव दुर्गे व्रत रखेंगे और 1 महीने के रमजान होते हैं वह रमजान भी रखेंगे.
संदेश बस यही देना चाहते हैं कि अपने हिंदू भाई हैं मुस्लिम भाई हैं कोई भी किसी के बहकावे में ना आए. इधर उधर ना भटके,आपस में बिल्कुल जिस तरीके से हिंदुस्तान में रहकर आए हैं प्यार मोहब्बत से उसी तरीके से रहे.हमारे उत्तर प्रदेश में कोई भी भेदभाव नहीं है किसी तरीके का भी और सरकार भी हमारी इतनी अच्छी है कि वह भी भेदभाव नहीं कर रही. योगी जी और मोदी जी का संदेश है कि हिंदू मुस्लिम एक हैं सबका साथ सबका विकास, कोई किसी के बहकावे में आकर आपसी सौहार्द में कोई धब्बा ना लगाए जिससे हमारे देश की बदनामी होगी कि वहां पर हिंदू मुस्लिम लड़ते हैं. हम सब एक हैं और एक ही बनाए रखें.
.
Tags: Aligarh news, Chaitra Navratri, Ramadan, Ramzan, Uttar pradesh news
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम