अलीगढ़ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष एके शर्मा ने शिरकत की.
अलीगढ़. ब्रज क्षेत्र (Braj region) के 6 दिवसीय प्रवास के दौरान तीसरे दिन जेपीजी स्मारक इण्टर कॉलेज, केहरीमल गौतम डिग्री कॉलेज, नगला सरुआ, चंडौस अलीगढ़ (Aligarh) में आयोजित जनसंवाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा AK Sharma ने अलीगढ़ के तालों को दुनियाभर में खास बताया है. उन्होंने कि यहां के ताले समूचे विश्व में अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. बस हम सबको मिलकर अलीगढ़ की इस पहचान को वैश्विक बाजार में व्यापक स्थान दिलाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा मैं उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में अतुलनीय नेता रहे स्व. कल्याण सिंह को उनकी धरती पर नमन करने आया हूं. मैं गोपालदास नीरज की सरजमीं से उनको नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अभी बहुत पीछे है. हम सबको मिलकर उत्तर प्रदेश के लिए बहुत काम करना है.
इस दौरान अरविन्द कुमार शर्मा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज का पढ़ा लिखा समाज देश के बारे में अच्छा बुरा सोचने की समझ रखता है, इसलिए यह तय है कि 2022 के चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में जोरदार वापसी करेगी.
चंडौस क्षेत्र के गांव नगला सरुआ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा रहे. उनके साथ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी मुकुल उपाध्याय, महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी, ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रेशमपाल सिंह बीपी सिंह भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AK Sharma, Aligarh news, UP news, Vidhan Sabha Election 2022
बॉलीवुड के 5 सिंगल फादर, पिता के साथ निभा रहे मां की भी जिम्मेदारी, 1 ने तो करीना कपूर के साथ की थी शुरुआत
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास