रिपोर्ट: वसीम अहमद
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी एक दारोगा की बेटी की शादी में खाना खाने वाले 30 लोग अस्पताल पहुंच गए हैं. फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने के बाद हड़कंप मच गया. बीमार लोगों ने बताया कि गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाने के बाद उनको उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. इसमें बारातियों समेत स्थानीय लोग व परिजन भी शामिल हैं. वहीं लोगों की जैसे ही तबीयत खराब हुई तो परिजन उन्हें लेकर अस्पतालों की ओर दौड़े और भर्ती कराना शुरू कर दिया.
इधर घटना की सूचना जब अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को हुई, तो मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी गेंदा लाल सिंह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. जिनकी बेटी संध्या की शादी नगला रंजीता निवासी हरवेंद्र के साथ 12 मार्च दिन रविवार की रात को इलाके के शांति राज फार्म हाउस में हुई. शादी समारोह में तमाम खाने के आइटम के साथ मिठाई में गाजर का हलवा व रसगुल्ले भी बने थे, जो लोगों के लिए घातक साबित हो गए.
बंटवाए गए थे हलवा और रसगुल्ले
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी समारोह के अगले दिन गाजर का हलवा व रसगुल्ले बच गए थे. गेंदा लाल के परिजनों ने बचे हुए गाजर का हलवा व रसगुल्ले आस-पड़ोस के लोगों में वितरित करा दिए. सोमवार की रात तक एक-एक करके लोगों की तबियत बिगड़ने लगी तो सभी को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल व सरकारी होस्पिटल में एडमिट कराया गया.
खोया और पनीर देने वाले पर केस
आयोजक सब इंस्पेक्टर गेंदा लाल सिंह ने बताया है कि उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों समेत बारातियों की तबीयत खराब हुई है, जिनकी गिनती करीब 3 दर्जन बताई गई है. इनमें बच्चे, बच्चियां, युवक, युवतियां व वयस्क लोग भी हैं. बताया कि केटर्स रोबिन सिंह व बालाजी स्वीट सेंटर, जिसके यहां से खोया और पनीर व दूध आया था, उनके खिलाफ थाना गांधी पार्क में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
कुछ घर लौट आए कुछ का इलाज जारी
वहीं, अलीगढ़ सीएमओ नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का था. हालांकि, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हालात पर काबू पा लिया है. लगभग सभी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Health News, UP news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?