होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अलीगढ़ के शाहजमाल में CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया केस दर्ज

अलीगढ़ के शाहजमाल में CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया केस दर्ज

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएं. (फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएं. (फाइल फोटो)

अलीगढ़ (Aligarh) का ईदगाह शाहजमाल इन दिनों दिल्ली का शाहीनबाग (Shaheen Bagh) बन चुका है. आपको बता दें कि ईदगाह पर प्रति ...अधिक पढ़ें

अलीगढ़. CAA, NRC, NPR के विरोध में अलीगढ़ (Aligarh) के ईदगाह मैदान शाहजमाल में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शन (Protest) के लिए उतर चुकी हैं. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की तर्ज पर यहां धरना दे रही महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन (Aligarh Administration) ने अहतियातन धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी है और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के सभी प्रयास फिलहाल नाकाम नजर आ रहे हैं.

सड़क जाम कर के खूब की नारेबाजी
अलीगढ़ का ईदगाह शाहजमाल इन दिनों दिल्ली का शाहीनबाग बन चुका है. आपको बता दें कि ईदगाह पर प्रति दिन प्रदर्शनकारी महिलाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. हजारों की संख्या में धरना स्थल पर महिलाएं बच्चों को साथ लेकर बैठीं हैं. पहले यह धरना ईदगाह तक सीमित था लेकिन अब शाहजमाल ईदगाह के बाहर सड़क तक प्रदर्शन पहुंच गया है. रोड जाम करके महिलायें सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रही हैं. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने का प्रयास में जुटे हैं. धरना स्थल पर महिलाओं की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. मौके पर आरएएफ, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पिछले 4 दिन से देखते ही देखते महिलाओं की संख्या में हज़ारों का इजाफा हुआ है.

हालंकि पुलिस ने बिना अनुमति धरना शुरू करने के चलते महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है. थाना देहली गेट इलाके के शाहजमाल ईदगाह पर 24 घंटे पुलिस-प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. एसपी सिटी अभिषेक कुमार (IPS Abhishek Kumar) ने बताया कि शाहजमाल ईदगाह इलाके में पिछले 4 दिन से बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हैं. इसी बीच एएमयू (AMU) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कश्मीरी छात्र सज्जाद सुब्हान राथर सहित यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं व पांच सौ से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 145, 147, 188, 283 व 341 जैसी धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है. सज्जाद पर आरोप है कि वह यहां आकर भड़काऊ बयानबाजी से लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- CAA Protest: भड़काऊ भाषण मामले में एएमयू के 5 छात्र नेता जिला बदर, 58 पाबंद...



कांग्रेस खिलाती है आतंकवादियों को बिरयानी, केजरीवाल कराते हैं शाहीनबाग जैसे आयोजन: CM योगी

आपके शहर से (अलीगढ़)

अलीगढ़
अलीगढ़

Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, CAA, CAB protest, NPR, NRC

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें