की बड़ी सौगात मिलने जा रही है. तकरीबन सात सौ करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाला यह नया सिविल एयरपोर्ट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. 30 नवंबर तक तैयार होने वाले इस सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराए जाने की भी तैयारी है. कुंभ से पहले ही इस नए एयरपोर्ट से 14 शहरों के लिए हवाई सफर भी शुरू हो जाएगा. प्रयागराज का यह सिविल एयरपोर्ट लखनऊ के बाद यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
एयरपोर्ट का निर्माण योगी सरकार के सिविल एविएशन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की निगरानी में हो रहा है. वह हर हफ्ते खुद एयरपोर्ट जाकर तैयारियों का जायज़ा लेते रहते हैं. एयरपोर्ट का काम तकरीबन 90 फीसदी पूरा हो चुका है. 15 नवंबर से बंगलौर के लिए भी हवाई सेवा शुरु करने की तैयारी है. मोदी सरकार की उड़ान योजना के तहत यहां इसी साल जून माह में चार और शहरों लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के लिए भी फ्लाइट इसी एयरफोर्स स्टेशन से शुरू की गई. एयरपोर्ट की बिल्डिंग पर एक सौ साठ करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर सुनील यादव के मुताबिक़ यह एयरपोर्ट सिर्फ दस महीनों में ही बनकर तैयार हो रहा है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है. उनके मुताबिक़ एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज बनाए गए हैं, इनकी मदद से यात्री सीधे टर्मिनल से ही विमान पर बैठ सकते हैं. इसके अलावा डबल स्टोरी की टर्मिनल बिल्डिंग में एक साथ तकरीबन चार सौ यात्री बैठ सकते हैं. एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज, फ़ूड व स्नैक बार और रिटेल आउटलेट समेत दूसरी अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी. यहां एक साथ चार विमानों की लैंडिंग हो सकेगी. इसके साथ ही रात के अंधेरे व कोहरे में भी विमान उड़ान भर सकेंगे. फिलहाल रनवे एयरफोर्स का ही इस्तेमाल होगा. दिसंबर में ही यहां से मुंबई और देहरादून के साथ ही चौदह शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो सकेगी.
नया सिविल एयरपोर्ट बनने और तमाम शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा कुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कुंभ मेले के दौरान यहां तकरीबन चार सौ से पांच सौ चार्टर्ड प्लेन भी उतरेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 12, 2018, 12:50 IST