इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने के सरकार के प्रस्ताव को समाजवादी पार्टी राजनैतिक फैसला करार दे रही है.
की प्रवक्ता निधि यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार जनता को मुद्ददों से भटकाने के लिये नाम बदलने की राजनीति कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव ने इसे जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक राजनैतिक फैसला कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता का गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाने के लिये, समय-समय पर नाम बदलने का काम करती है.
सरकार के इस फैसले पर इलाहाबाद युनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर आर एस दुबे का कहना है कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज त्रेता युग से चला आ रहा है. जिसका जिक्र रामायण औऱ दूसरे पुरणों में भी वर्णित हैं. उनका यह भी कहना है कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करके सरकार ने अच्छा काम किया है. इससे इलाहाबाद को उसके पौराणिकता का औचित्य प्राप्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 14, 2018, 13:21 IST