केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का विरोध ईर्ष्या की राजनीति कहलाएगी. उन्होंने कहा कि अब गांधी-नेहरु परिवार को अपना आधार खड़ा करने में लंबी तपस्या करनी पड़ेगी.
अपना जन्मदिन मनाने इलाहाबाद पहुंची उमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में कांग्रेस ईर्ष्या की राजनीति कर रही है. अब उसे अपना आधार खड़ा करने के लिए कड़ी तपस्या करनी होगी. शायद इसमें 40 साल भी लग सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी का विरोध ईर्ष्या की राजनीति कहलाएगी. कांग्रेस संसद में लड़कर गतिरोध न पैदा करे. कांग्रेस को अपनी हैसियत सड़क पर लड़ने लायक बनानी चाहिए. उसे संसद में न लड़कर सड़क पर लड़ना चाहिए.
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उमा भारती का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीन पर भी कार्य करने की जरुरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2018, 16:41 IST