होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Prayagraj News: विवाह में बाधा है तो प्रयागराज के इस मंदिर में करें दर्शन, हो जाएगा कल्याण!

Prayagraj News: विवाह में बाधा है तो प्रयागराज के इस मंदिर में करें दर्शन, हो जाएगा कल्याण!

प्रयागराज में एक ऐसा मंदिर है जो कुंवारों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप का विवाह नहीं हो रहा है तो इस मंदिर में दर्शन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अमित सिंह

प्रयागराज. तेजी से बदलते हुए इस युग में समय पर विवाह संस्कार भी होना अब एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रयोग अपना रहे हैं. प्रयागराज में एक ऐसा मंदिर है जो कुंवारों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप का विवाह नहीं हो रहा है तो इस मंदिर में दर्शन करने से ही आपके विवाह के योग बनने लगते हैं और निश्चित अवधि के भीतर आपका विवाह हो जाता है.

प्रयागराज के अलोपी बाग स्थित मां अलोप संकरी का मंदिर है जहां प्रतिदिन भक्तों की कतार लगी रहती है. वैसे तो माता भक्तों के हर प्रकार के कष्टों को हरती हैं, लेकिन कुंवारों के दुख माता के दर्शन मात्र से ही दूर होने लगता है. हंडिया से दर्शन करने आए राजीव कुमार ने बताया कि मान्यता है कि जिस भी युवक या युवती का विवाह नहीं हो रहा है, एक बार माता रानी का दर्शन करने से विवाह का योग बनने लगता है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

जो आता है उसका हो जाता है कल्याण
राज्य के कोने-कोने से लोग वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग पहली मुलाकात के लिए इस पवित्र स्थान का भी चुनाव करते हैं. लोगों का मानना है कि अरेंज मैरिज के लिए लड़का लड़की एक दूसरे को यहां देखने के लिए आते हैं. इस दौरान लगभग 99 फीसदी चीजें माता रानी की कृपा से होती है. दोनों पक्षों से बात बन जाती है और विवाह का निर्धारण हो जाता है. यह कह सकते हैं माता रानी की असीम शक्ति शरण में जो भी आया उसका कल्याण निश्चित होता है.

Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें