चकिया स्थित घर में अतीक अहमद का कुत्ता
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों उमेश पाल मर्डर केस बहुचर्चित है. माफिया अतीक अहमद के पूरे कुनबे पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन गायब हैं. अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटे उमर व अली अभी जेल में बंद है. दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में बताए जा रहे हैं. ऐसे में उनके घर में पाले हुए कुत्ते की देखभाल करने वाला कोई नहीं रह गया था. बताया जा रहा है कि इन खूंखार नस्ल के कुत्तों की वजह से पूरा मोहल्ला दहशत में रहता है.
अभी हाल ही में ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते ब्रूनो की भूख से मौत हो गई थी. ऐसे में अतीक के कुत्तों की देखभाल का जिम्मा केनल क्लब ने लिया है. केनल क्लब ने कुत्तों की देखभाल के लिए नगर निगम के सामने प्रस्ताव रखा था. क्लब के महासचिव मोहम्मद रियाज ने बताया कि तीनों कुत्ते चकिया में ही रहेंगे. वहीं पर इन्हें इन कुत्तों को डॉग फूड और पानी मुहैया कराया जाएगा.
उच्चाधिकारियों की अनुमति से मिली जिम्मेदारी
नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ विजय अमृतराज ने बताया कि उच्चाधिकारियों की अनुमति से कुत्तों के देखभाल की जिम्मेदारी केनल क्लब को सौंपी गई है. पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास जिसको 2020 में प्रयागराज पर प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था. लेकिन जब कुत्तों के बालों को गिराने की बात आई सब लोगों ने इसे गिराने पर रोक दिया था. उस समय तर्क दिया गया था कि ये खूंखार कुत्ते लोगों को काट लेंगे इसके बाद ध्वस्तीकरणकी कार्रवाई रोक दी गई थी.
अतीक को कुत्तों से है लगाव
ग्रेट डेन नस्ल के 5 कुत्तों से अतीक को काफी लगाव है. यही कारण है कि इनकी अलग तरीके से देखभाल की जरूरत होती थी. अतीक के घर पर किसी के ना होने और मददगार भी रडार पर होने के कारण कुत्तों को मोहल्ले वालों ने भी खाना पानी देना बंद कर दिया था. यही कारण है कि कुत्ते बीमार हो गए हैं अब तक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prayagraj News, Uttar pradesh news