प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेंध लगाने की एक बड़ी कोशिश शुक्रवार को सुरक्षाकर्मी की सजगता के कारण विफल हो गई. दरअसल शुक्रवार को एक व्यक्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील का पहचान पत्र दिखाने की कोशिश कर घुसने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मी को शक होने पर उसे रोका गया तो किसी अन्य व्यक्ति का आईकार्ड पर फोटो देख उसे रोक दिया गया और आईकार्ड जब्त कर लिया गया. हालांकि इस दौरान कुछ वकीलों ने वहां पहुंच कर आईकार्ड वापस करने का दबाव भी बनाया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा नहीं किया
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर हर दिन की तरह शुक्रवार को भी अधिवक्ता, कर्मचारी व अन्य कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे. हर दिन की तरह ही सुरक्षाकर्मी कोर्ट परिसर में किसी के प्रवेश करने से पहले सभी का पहचान पत्र जांच रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति सादे कपड़ाें पर प्रवेश करने की कोशिश करने लगा. संदिग्ध देख सुरक्षाकर्मियों ने उसका पहचान पत्र मांगा. इस पर व्यक्ति ने अपने आप को अधिवक्ता बताया और कोर्ट में प्रवेश करने की कोशिश करने लगा. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और पहचान पत्र दिखाने को कहा. उसने पहचान पत्र जल्द से दिखा उसे अपनी जेब में रख लिया.
फोटो देख हुआ शक
पहचान पत्र की झलक देखने मात्र से ही सुरक्षाकर्मियों को शक हो गया और एक बार फिर पहचान पत्र दिखाने की मांग की. इस पर व्यक्ति पहले तो मुकरता रहा लेकिन फिर सुरक्षाकर्मियों को सख्त होता देख उसने अपना पहचान पत्र दिखाया. पहचान पत्र पर लगी फोटो से मिलान न होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उसको अंदर जाने से रोक दिया और पहचान पत्र को जब्त कर लिया. इसके साथ ही व्यक्ति से उसका पहचान पत्र लेकर भी जब्त कर लिया गया.
वकील ने किया हंगामा
अपना आईकार्ड जब्त होने की बात पता चलने पर उक्त वकील कुछ अन्य वकीलों के साथ मौके पर पहुंचा और सुरक्षाकर्मियों पर पहचान पत्र देने का दबाव बनाने लगा. इसके साथ ही उसने वहां पर हंगामा करने का भी प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने आईकार्ड न लौटाने की बात कर सभी को गेट नंबर 5 से हटा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad high court, UP news