होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मैं कोई चमत्कारी नहीं, सबको 'बालाजी' बनाऊंगा, प्रयागराज में बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

मैं कोई चमत्कारी नहीं, सबको 'बालाजी' बनाऊंगा, प्रयागराज में बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

Prayagraj News: इससे पहले दिन में प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे थे, उन्होंने यहां माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाई. इ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अमित सिंह

प्रयागराज: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार दोपहर को प्रयागराज के मेजा में भव्य दरबार लगाया. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोगों का हुजूम उमड़ा. उनका आगमन दोपहर 12 बजे होना था. लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण कार्यक्रम लगभग तीन बजे से शुरू हो सका. लोगों से अभिवादन करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कोई चमत्कार करने यहां नहीं आया हूं… सनातन का सेवक हूं, सबको श्री बालाजी सरकार का बनाने आया हूं. पर्ची पर दूसरे की मन की बात लिखने की परंपरा ऋषि काल की है. मैं कुछ नया नहीं कर रहा हूं. महर्षि वाल्मीकि ने पहले ही पत्ते पर राम जन्म रावण से युद्ध वन गमन आज की जानकारी लिख दी थी.

कार्यक्रम के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने पहले तो तीन लोगों के पर्चे बनाएं, जिनको उन्होंने स्वयं बुलाया. इसके बाद पत्रकार गली में निजी न्यूज चैनल के पत्रकार को खड़ा किया और कहा कि आप भीड़ में से किसी 4 को चुन लीजिए और जिन्हें चुनेंगे उनका पर्चा मैं पहले से ही बना दे रहा हूं. गजब की बात यह रही कि पत्रकार मानवेंद्र सिंह भीड़ में गए और 4 लोगों को लेकर आए. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले ही उनकी समस्याओं और निदान का पर्चा लिख दिया था जो कि 100 फीसद सही निकला.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा- कैंसर का रोग
इससे पहले दिन में प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे थे, उन्होंने यहां माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद निर्मोही अखाड़े के संत संतोष दास के पंडाल में पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर बागेश्वर धाम शास्त्री ने कहा कि ऐसे लोग कैंसर के रोग हैं. उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम योगी से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं राजनीति यात्रा पर नहीं हूं.

Tags: Allahabad news, Bageshwar Dham, Bageshwar News, Prayagraj News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें