उम्र कैद की सजा पाने वाले अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को एक और बड़ा झटका लगा है.
प्रयागराज. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद के साथ उम्र कैद की सजा पाने वाले उसके वकील खान सौलत हनीफ को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में वकीलों को रेगुलेट करने वाली सर्वोच्च संस्था यूपी बार काउंसिल ने वकील खान सौलत हनीफ का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का फैसला लिया है. उमेश पाल अपहरण केस में दोषी करार दिए जाने और उम्र कैद की सजा मिलने के आधार पर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का सैद्धांतिक रूप से फैसला लिया गया है.
रजिस्ट्रेशन निरस्त होने की वजह से अब जमानत पर छूटने के बाद भी देश की किसी भी अदालत में खान सौलत हनीफ वकालत नहीं कर सकेगा. यूपी बार काउंसिल ने स्वतः संज्ञान लेकर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का फैसला लिया है. यूपी बार काउंसिल के सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह के मुताबिक 1 और 2 अप्रैल को होने वाली बार काउंसिल की जनरल हाउस की मीटिंग में रजिस्ट्रेशन निरस्त करने पर औपचारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा.
अमरेंद्र नाथ सिंह के मुताबिक खान सौलत हनीफ का मामला बेहद गंभीर है, इसलिए कार्रवाई का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि खान सौलत हनीफ माफिया अतीक अहमद का वकील है और तमाम मुकदमों में उसकी पैरवी करता था. उमेश पाल अपहरण केस में खान सौलत हनीफ भी नामजद आरोपी था. प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक अहमद के साथ ही खान सौलत हनीफ को भी दोषी ठहराया था और उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उम्र कैद की सजा मिलने के बाद खान सौलत हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है.
.
Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, UP news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!