ने नैनी के डभांव इलाके में बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्त के नाती शांतनु को गोली मार दी. घायल हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सांसद भी अस्पताल पहुंचे. एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नैनी के डभांव में रहने वाले शांतनू सांसद श्यामाचरण के बड़े भाई राधेचरण गुप्त के दामाद हैं. वह पत्नी पद्मा, बड़े बेटे सचिन उर्फ गोल्डी (30) व बेटी वेदिका के साथ रहते हैं. शांतनु घर में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं जबकि सचिन जीएसटी सुविधा केंद्र का संचालन करता है. तभी बाइक से दो बदमाश आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस को सूचना देकर आसपास के लोग उसे सीएचसी चाका ले गए. वहां से उसे लाकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलावर कौन थे, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. परिवारवाले किसी रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं.
भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्त ने बताया कि, परिवार बेहद सीधा-सादा है. किसी से कोई विवाद की जानकारी मुझे नहीं है. सूचना मिली तो मैं भी अस्पताल पहुंचा हूं. उन्होंने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है. वहीं एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि, किस विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया, फिलहाल स्पष्ट नहीं है. परिवारवाले किसी रंजिश की बात से इंकार रहे हैं. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 30, 2018, 10:08 IST